डॉगी के काटने से दर्द से कराहता रहा बच्चा, देखती रही महिला
Sep 07, 2022, 01:30 AM IST
बदलते वक्त के साथ लोगों की सोच कैसे बदल रही है. कैसे उनकी अंदर की संवेदनशीलता खोती जा रही है. इसकी एक तस्वीर सामने आई गाजियाबाद से. यहां की एक सोसायटी की लिफ्ट में महिला के साथ जा रही उसके पालतू डॉग ने बच्चे को काट लिया. हैरानी की बात तो ये है कि बच्चा दर्द से कराहता रहा लेकिन महिला का दिल नहीं पसीजा.