चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, पानी की बोतल लेने वाली थी जान
रेलवे स्टेशन पर अक्सर हमने देखा है लोग चीजें खरीदने के लिए ट्रेन से उतर जाते है मगर कई बार वो हादसों का शिकार हो जाते है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरती है और जैसे ही वो दोबारा चढ़ने की कोशिश करती है वो असंतुलित होकर ट्रेन के दरवाजे पर लटक जाती है. इस दौरान आरएपीएफ के जवान दौरकर उस महिला की जान बचाते है और उसे सुरक्षित कोच में चढ़ाते हैं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.