World Boxing Championship: जीत के बाद नीतू घनघास और स्वीटी बूरा ने की Zee Media से खास बातचीत
Mar 25, 2023, 23:50 PM IST
भारत की दो बेटियों ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन में इतिहास रच दिया है. बॉक्सर नीतू घनघास और बॉक्सर स्वीटी बूरा ने गोल्ड जीता है. नीतू घनघास ने फाइनल में मंगोलिया की बॉक्सर को हरा दिया है. तो वहीं बॉक्सर स्वीटी बूरा ने फाइनल में चीन की बॉक्सर को हरा दिया है.