BREAKING: World Confederation of Tamils अध्यक्ष ने किया LTTE Chief Prabhakaran के ज़िंदा होने का दावा
Feb 13, 2023, 15:09 PM IST
वर्ल्ड कॉन्फेडरेशन ऑफ तमिल्स के अध्यक्ष पी नेदुमारन ने एक बहुत ही चौंकाने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि LTTE के चीफ प्रभाकरण अभी भी ज़िंदा हैं। बता दें कि साल 2009 में श्रीलंकाई सेना ने एक सैन्य अभियान चलाया था। जिसमें प्रभाकरण के मारे जाने की पुष्टि की गई थी।