UK Parliament: ब्रिटेन की संसद में जबरदस्त भाषण देकर Yana Mir ने जीत लिया 140 करोड़ भारतीयों का दिल
Feb 23, 2024, 10:45 AM IST
जम्मू कश्मीर की पत्रकार याना मीर (Yana Mir) ने ब्रिटेन की संसद में भाषण देकर 140 करोड़ भारतवासियों का दिल जीत लिया है. अपने शानदार भाषण के दौरान में याना मीर पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया है. याना ने अपने भाषण में भारत की खुलकर तारीफ की है. आपको बता दें कि याना ब्रिटेन के संसद में संकल्प दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने ब्रिटेन गई थीं, देखें ये वीडियो...