महाराष्ट्र पर था सबका ध्यान, इधर CM Yogi करने वाले हैं बड़ा खेल
Jun 29, 2022, 16:16 PM IST
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में जीत से भाजपा की क्षेत्रीय, जिला व महानगर इकाई उत्साहित है. जीत के बाद आजमगढ़ से गोरखपुर तक जश्न मना है. कहा गया कि इस जीत से मिशन-2024 की राह आसान होगी. उत्तर प्रदेश में Yogi Adityanath सरकार के दूसरे कार्यकाल में आजमगढ़ का नाम बदल सकता है. इसका संकेत योगी ने रविवार को आजमढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दिया. क्या है ये पूरा मामला जानिए इस वीडियो में..