`योगी आदित्यनाथ ने 7 साल के कार्यकाल में गुंडाराज किया खत्म`, योगी सरकार के कसीदे पढ़ते दिखे ओपी राजभर
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है. सभी पार्टी अपने काम गिनाने में मशरुफ है. इस बीच SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर योगी सरकार के पक्ष में कसीदे पढ़ते नजर आए. उन्होंने कहा- "...उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की अपनी ताकत है। उस ताकत के दम पर समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडाराज था, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 7 साल के कार्यकाल में समाप्त किया... देखें वीडियो...