सनातन विरोधियों को CM Yogi का संदेश- सनातन धर्म को बताया देश का राष्ट्रीय धर्म
Jan 28, 2023, 12:51 PM IST
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. हम सब अपने स्वार्थों से ऊपर उठ करके इस राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं. हमारा देश सुरक्षित हो. हमारे मान बिंदुओं की पुर्नस्थापना हो. गौ ब्राह्मण की रक्षा हो. इसी काल खंड में अगर हमारे तीर्थस्थल अपवित्र हुए तो उनकी पुर्नस्थापना के अभियान चले.