`आपके बाप-दादा के बनाए घर कांग्रेस-सपा वाले हड़प लेंगे`, योगी आदित्यनाथ ने कसा तंज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के इटावा में जनसभा को संबोधित करते हुए ,कहा- "जब कांग्रेस की सत्ता थी तो गरीब भूखा मरता था, किसान आत्महत्या करता था, बेटी और व्यापारी असुरक्षित थे. आज वे कह रहे हैं कि गरीबी हटाएंगे... कांग्रेस और सपा आपका घर हड़पने का कार्य करेंगे..." देखें वीडियो...