Man Under The Sea: समुद्र में Youtuber ने किया हैरतअंगेज कारनामा, गहरे पानी में बजाया पियानो
Dec 13, 2022, 09:33 AM IST
सोशल मीडिया पर कई यूट्यूबर(Youtuber) इतना हैरतअंगेज कारनामा कर डालते हैं जिसे देखते ही बनता है. इन्हीं में से एक ब्रिटेन के जो जेनकिंस(Joe Jenkins) हैं. वायरल वीडियो में यूट्यूबर समुद्र की गहराई में अंडरवाटर पियानो बजाते हुए नजर आए. उनके इस करतब को देखकर हर कोई हैरान रह गया है.