Zee Exclusive: `Target Killing` पर क्या बोले BJP नेता रविंद्र रैना?
Jun 02, 2022, 18:02 PM IST
कश्मीर घाटी में आतंकियों की टारगेट किलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में कुलगाम में आतंकियों ने बैंक में घुसकर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. इसी टारगेट किलिंग पर जम्मू और कश्मीर में बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा कि पहले भी आतंकियों को खत्म किया और अब भी करेंगे, कश्मीर में षड्यंत्र नहीं चलने देंगे.