Zee Manch Gujarat 2022: 18 साल संसद में रहे और भारत को जान नहीं पाए Rahul Gandhi- स्मृति ईरानी
Nov 25, 2022, 23:03 PM IST
जी न्यूज के कार्यक्रम जी मंच गुजरात में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कई अहम सवालों के जवाब दिए. स्मृति ईरानी ने गुजरात चुनावों को लेकर कॉन्क्लेव में AAP पर तंज कंसा है , स्मृति ईरानी का कहना है कि जो अन्ना के ना हुए वो राम के क्या होंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. स्मृति ईरानी ने कहा कि हिंदुस्तान क्या टूट गया है? राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मैं भारत को समझना चाहता हूं. वह 18 साल संसद में रहे और भारत को जान नहीं पाए.