Ground Report: हिमवीरों के बीच पहुंचा ZEE NEWS, सरहद पर तैनात माइनस 20 डिग्री के `धाकड़`
Jan 25, 2023, 12:37 PM IST
कल पूरा देश गणतंत्र दिवस धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस बीच देखें माइनस 20 डिग्री की कड़ाके की ठंड और बर्फीले तूफ़ान से किस तरह से देश के जवान निपट रहे हैं? हमारे सैनिकों में कितना उत्साह है? देखें ज़ी न्यूज़ की इस ग्राउंड रिपोर्ट में।