Zee News के स्टिंग ऑपरेशन D का सामने आया बड़ा असर, नकली दवा माफिया पर हुआ एक्शन
Zee News के स्टिंग ऑपरेशन D का बड़ा असर हुआ है. जिसमें नकली दवाओं के माफिया पर एक्शन लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है. Zee News पहला चैनल है, जिसने नकली दवाओं की फैक्ट्री का स्टिंग ऑपरेशन किया है. नकली दवा माफिया बलराम सिंह चौहान ने Zee News के खुफिया कैमरे पर ऐसे खुलासे किए, जिसे देखकर होश उड़ गए.