Zee Opinion Poll : आजादी से अब तक के हर बड़े मुद्दे पर देखिए ओपिनियन पोल
Aug 15, 2022, 22:21 PM IST
आजादी के 75 साल पूरा होने पर Zee News और Zee दर्पण ने एक ओपिनियन पोल किया है. जिसमें पूरे देश से 5 हजार से ज्यादा लोगों ने राय दी है. ये पोल बहुत ही रोचक है. क्योंकि इसमें आपको ये जानकारी मिलेगी कि आजादी के 75 सालों में क्या कुछ बदला और कौनसा राजनीतिक चेहरा छाया रहा. इस पोल में आंदोलनों की जरूरत, हस्तियों का कद, खेलकूद और सिनेमा से जुड़े तमाम सवाल पूछे गए हैं.