Zee Sammelan 2022: Rajnath Singh ने कहा, `गलवान की वीरता से सीना चौड़ा हो जाता है`
Jun 25, 2022, 13:43 PM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा भारत ने हर जगह अपनी स्थिति मजबूत की है. भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा है. गलवान की वीरता से सीना चौड़ा हो जाता है. वहीं, राजनाथ सिंह ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा, दुनिया के जिन दो देशों के बीच युद्ध होगा उन्हें ही लड़ना होगा. तीसरा देश उसमें शामिल नहीं होगा. यूक्रेन में भारतीय बच्चे भी फंसे थे. उस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका, रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातचीत की और वॉर जोन से देश के छात्रों को बाहर निकलाने में मदद की.