Zee Sammelan 2022: आज जम्मू का भी वहीं status है जो दूसरे राज्यों का है- Rajnath Singh
Jun 25, 2022, 16:19 PM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा लंबे समय से कुछ राष्ट्रिय मुद्दें चलते आ रहे हैं. राजनाथ सिंह ने धारा 370 याद करवाते हुए कहा, कश्मीर को एक Special State का दर्जा प्राप्त हुआ. हमारी सरकार आई, हमनें 370 को समाप्त किया. आज जम्मू का भी वहीं status है जो दूसरे देशों का है.