Zee Top 50: Taj Mahal पर विदेशी पर्यटकों की Screening शुरू, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता
Dec 23, 2022, 09:53 AM IST
भारत में चीनी कोरोना BF.7 वैरिएंट की एंट्री के बाद देश सतर्क हो गया है। यूपी के आगरा के ताज महल में आने वालों पर्यटकों की कोरोना स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। चीन, जापान और अमेरिका से आने वाले पर्यटकों पर ख़ास नजर रखी जाएगी।