Viral Video of Woman: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. शेयर किए जा रहे वीडियो में महिला लापरवाही से बाइक और कार चलाने वालों को सीख देते हुए नजर आ रही हैं. उनकी सीख खासतौर से युवाओं के लिए है. वायरल वीडियो में वो कह रही हैं कि तेज गति से मोटरलाइकिल और कार चलाने में कोई बहादुरी नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'25 सेकंड में वो लाश में बदल जाता है'


ट्विटर पर तेजी से शेयर किए जा रहे वीडियो में महिला कहती हैं, 'लापरवाह ड्राइविंग के कारण हर साल एक लाख युवक जान गंवाते हैं. एक बच्चे को पालने में 25 साल लगते हैं और लापरवाह ड्राइविंग के कारण 25 सेकंड में वो लाश में बदल जाता है. क्या बीतती होगी उस मां के ऊपर जो अपने जाते हुए बेटे की पीठ देखती है और आते हुए बेटे का मुंह नहीं देख पाती.' 


वो आगे कहती हैं, 'आप क्या सोचते हैं. आप अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं तो मिल्खा सिंह की तरह तेज दौड़िए, नीरज चोपड़ा की तरह तेज भाला फेंकिए. तेज गति से मोटरलाइकिल और कार चलाने में कोई बहादुरी नहीं है.' 



लापरवाही से ड्राइविंग करने वालों से वो कहती हैं, 'अगर आप सोचते हैं कि आप बहुत हैंडसम और डैशिंग दिखते हैं तेज गाड़ी चलाते हुए तो ये एकदम गलत है. आप लापरवाह दिखते हैं. आप बेवकूफ दिखते हैं. सड़क पर जब गाड़ी चलाएं तो ध्यान से चलाएं.आपकी जिंदगी आपके माता-पिता की भी है.' 


ये खबर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर