Water Week program Noida: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में चल रहे भारत जल सप्ताह (इंडिया वाटर वीक)-2022 कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) भी शामिल हुए. इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस की एक बड़ी चूक सामने आई. इस कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए तैनात 15 पुलिसकर्मी मौके पर गैरहाजिर पाए गए. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा (DCP Abhishek Verma) ने जब उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की जांच की तो दो थाना प्रभारी,आईटी सेल में तैनात एक निरीक्षक, एक सब-इंस्पेक्टर, एक महिला सब-इंस्पेक्टर, छह हेड कांस्टेबल, चार महिला कांस्टेबल कार्यक्रम के दौरान तय समय पर गायब मिलें. सभी पुलिसकर्मी तय समय से काफी देर से अपनी ड्यूटी पर पहुंचे. इन पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए सभी की गैरहाजिरी दर्ज की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देर से ड्यूटी पर पहुंचे पुलिसकर्मी


उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर ग्रेटर नोएडा पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इस मौके पर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा और एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ( DCP Abhishek Verma and Additional DCP Vishal Pandey) सुरक्षा व्यवस्था पर खुद नजर बनाए हुए थे. इस दौरान जब डीसीपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस बल का निरीक्षण किया तो पता चला कि कुछ पुलिसकर्मी समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे.


उपराष्ट्रपति समेत कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में हुए शामिल


भारत जल सप्ताह (इंडिया वाटर वीक)-2022 कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने किया. इसके आखिरी दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ((Vice President Jagdeep Dhankhar)) ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. समापन समारोह में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर