Wayanad Landslide: सेना-NDRF के जवान बने देवदूत, बचाए गए 481 लोग, 151 की मौत; 10 पॉइंट में समझें अब तक क्या हुआ
Wayanad Landslide News: केरल के वायनाड में भारी बारिश के कारण मंगलवार तड़के लैंडस्लाइड हुई थी. हादसे के बाद इलाके में भारी तबाही मची है और मलबे में दबकर अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है और 148 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 98 लोग अब भी लापता हैं.
Wayanad Landslide Latest Update: केरल के वायनाड में भूस्खलन से चारों तरफ तबाही ही तबाही है. कुदरती आफत से अब तक 151 से ज्यादा लोगों की मौत ही चुकी है. हादसे के बाद से अब तक 481 लोगों को बचाया गया है और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है, जबकि 98 लोग अब भी लापता हैं, जिनके मलबे में फंसे होने की आशंका है. वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और एनडीआरएफ (NDRF) के जवान देवदूत बने हैं और लगातार मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.