`हमने उस पर मिसाइल छोड़ दी थी`, UFO के सवाल पर बोले पूर्व एयर मार्शल, करगिल की सुनाई कहानी
Air Marshal Dileep Kumar Patnaik: एयर मार्शल दिलीप कुमार पटनायक एक पोडकास्ट के दौरान UFO और कार्गिल जंग के अलावा बालाकोट एयर स्ट्राइक पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि पीछे क्या-कुछ चल रहा था.
Air Marshal Dileep Kumar Patnaik 2021 में अतिथि विशिष्ट सेवा पदक (AVSM) से सम्मानित किए जाने वाले एयर वाइस मार्शन (अब एयर मार्शल) दिलीप कुमार पटनायक ने हाल ही में कार्गिल जंग और UFO को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. न्यूज एजेंसी ANI के साथ पोडकास्ट के दौरान दिलीप कुमार पटनायक ने सवाल किया कि क्या भारत ने UFO पर मिसाइल फायर की थी? इस दौरान उनसे कार्गिल जंग और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में भी कई सवाल पूछे गए.
दिलीप कुमार पटनायक से सवाल किया गया कि क्या यूएफओ होते हैं या वे सिर्फ भ्रम हैं? न्यू जर्सी और कैलिफोर्निया में देखे जाने के पीछे सच्चाई क्या है? क्या अमेरिका कुछ छिपा रहा है? और भारत में यूएफओ संस्कृति क्यों नहीं है? क्या भारतीय वायु सेना ने कभी यूएफओ का सामना किया है? इसके जवाब में वो कहते हैं कि यह इल्यूजन होता है जो सच के बहुत करीब दिखता है. उन्होंने कहा कि हमने भुज में इसका एक्सपीरियंस किया है.
जारी किए गए प्रोमो में उनसे सवाल किया जाता है कि आप भुज इलाके का ही जिक्र क्यों कर रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि हमने असल में उस पर एक मिसाइल भी दागी है. इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि क्या आपको यकीन है कि वो UFO ही था? तो वो जवाब देते हैं कि 100 फीसद. वो आगे कहते हैं कि UFO मौजूद ही नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि वायुमंडलीय विवर्तन, अपवर्तन जो कुछ भी होता है, हजारों मील दूर जो कुछ हो रहा है वह यहां रिफ्लेक्ट होता है, उसे रडार भी पकड़ लेती हैं.
पॉडकास्ट में उन्होंने कारगिल जंग की अनकही कहानियां भी शेयर की हैं. जिसमें कुछ सबसे घातक मिशनों को उड़ाना और दुश्मन के ठिकानों पर दर्जनों बम गिराने जैसी कहानियां हैं. उनसे पूछा गया कि क्या आप कार्गिल युद्ध में अपने और वायुसेना के किरदार को बता सकते हैं. उन्होंने जवाब में कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की तरफ से क्लियर मैसेज था कि हमें लाइन ऑफ कंट्रोल क्रॉस नहीं करना है और एयर फोर्स ने ऐसा ही नहीं.
उन्होंने कहा कि मैंने सबसे पहले हथियार ड्रॉप करने शुरू किए थे. जो 35000 फीट की दूरी गिर रहे थे. उन्होंने बताया कि 140 बम मिराज से गिराए गए थे और मैंने 42 बम गिराए थे. इसके अलावा वह ड्रोन युद्ध के भविष्य पर चर्चा करते हैं और यह कैसे आधुनिक संघर्षों में एक गेम-चेंजर बन सकता है. समापन करते हुए वह भाजपा में शामिल होने के अपने फैसले और अपनी नई भूमिका में क्या हासिल करने की उम्मीद करते हैं, इस बारे में बताते हैं.