IMD Weather Forecast today : करीब आधे से ज्यादा भारत भयानक गर्मी की चपेट में हैं. देश के कुछ राज्यों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से लेकर 48.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों में यूपी (UP), उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट लेने की उम्मीद है. 


गर्मी से यहां जल्द मिलेगी राहत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पहाड़ी राज्यों से लेकर यूपी तक कई राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 'जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16 और 17 मई को  तेज हवाओं के साथ गरज, बारिश और ओले गिरने की संभावना है. उत्तर पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 16 और 17 मई को हल्की बारिश की संभावना है.'


हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 16 मई को आंधी-तूफान की संभावना है. वहीं, उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में 14 और 15 मई को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है.



मोहब्बत की निशानी या महादेव की? ताज का तेजोमहल से क्या नाता? ताज में मकबरा या मंदिर? सीधे आगरा से LIVE आज शाम 5 बजे  Zee News पर


जानिए इन शहरों का हाल


15 मई यानी आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली से सटे पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद में आज न्यूनतम पारा 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है. इसी तरह पहाड़ों की रानी शिमला में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो मनाली में न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 27 डिग्री रहने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें- Weather News: दिल्ली वालों को तपती दोपहर और लू से कब मिलेगी राहत? IMD ने दिया ये जवाब


LIVE TV