Weather Forecast Today Updates: भारत के कई राज्यों में लगातार मध्यम से भारी बारिश जारी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश (UP Weather), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakjand) में बारिश का ये सिलसिला मंगलवार 20 सितंबर तक बना रह सकता है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 20 सितंबर से ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग क्षेत्रों में तेज बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. अगले तीन से चार दिन में यह स्थिति देश के पूर्व-मध्य और पूर्वी भागों तक विस्तारित होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस राज्य में अगले 72 घंटे संभलकर


मौसम विभाग ने कम दबाव क्षेत्र के चलते ओडिशा में अगले तीन दिन में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, भुवनेश्वर, कोरापुट, मल्कानगिरी समेत कई और जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज सोमवार को पुरी, कालाहांडी, कंधमाल और गंजाम में कुछ स्थानों पर सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.


नॉर्थ-ईस्ट के मौसम (North East Weather) की बात करें तो 19 सितंबर से 21 सितंबर के बीच असम (Assam) और मेघालय (Meghalaya) में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.



झारखंड में होगी बारिश


छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 19 सितंबर से 21 सितंबर तक तेज बारिश (Heavy Rainfall) की चेतावनी जारी की गई है. यहां पर गुमला, पलामू, सराइकेला-खरसावां और सिमडेगा जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं 22 से 23 सितंबर तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इसके बाद सितंबर के अंत से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी. 


यूपी में बारिश का हाल


मौसम विभाग ने यूपी में 19 सितंबर को बारिश के साथ आंधी तूफान का पूर्वानुमान जारी किया है. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र ने राज्य के पूर्वी हिस्सों के 15 जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है.


बिहार के मौसम का हाल


बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से कभी दिन तो कभी रात में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. पूरे प्रदेश में मौसम का यही हाल है. रविवार सुबह भी राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई इलाके में बादल छाये रहे. कुछ जगह बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार एक हफ्ते तक मौसम ऐसा ही रहेगा. 


मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय और पूर्वोत्तर भारत में अपेक्षा से कुछ कम बारिश होने की भविष्यवाणी की है. वहीं देश के कुछ हिस्सों में मानसून (Monsoon) का सिस्टम के कमजोर पड़ने और मानसून ट्रफ के भी हिमालय की तरफ खिसकने के कारण मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश थमी रहेगी.


(एजेंसी इनपुट के साथ)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर