Weather Forecast Today: कंबल अलमारी में रखने की न करें भूल, इस वीकेंड पर फिर बरसने वाले हैं बादल; जानें मौसम अपडेट
Weather Update Today: अगर आप सर्दी की विदाई मानकर कंबल अलमारी में पैक करने की सोच रहे हैं तो अभी रुक जाएं. कल यानी गुरुवार से मौसम फिर बिगड़ने वाला है. मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश के साथ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी.
Weather Update of 29 march 2023: मार्च का महीना अब अपने आखिरी चरण में चल रहा है. फरवरी में अचानक गर्मी का मौसम बनने के बाद इस महीने में लोगों को राहत मिली है. इस महीने में कई जगहों पर बारिश का दौर जारी रहा है. जिसके चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है. हालांकि बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है. इस बीच बरसात का दौर थमने के बाद अब एक बार फिर से कई इलाकों में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है.
अफगानिस्तान में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ
अफगानिस्तान और इससे सटे इलाकों में एक और पश्चिमी विक्षोभ (Weather Update Today) चक्रवाती प्रसार के रूप में सक्रिय होता दिख रहा है है. अगले कुछ घंटों में इस पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत की ओर बढ़ने का अनुमान है. इसके चलते मौसम का मिजाज एकबार फिर बदलने वाला है. इस मौसमी बदलाव की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं.
दिल्ली-एनसीआर का ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) की बात करें तो 30 और 31 मार्च को बादल छाए रहने रहने की संभावना है. इस वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिससे अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के बीच बना रहेगा. बारिश और हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना बना रहेगा. लोगों को रात में सोने के लिए कंबल निकालने पड़ सकते हैं.
इन राज्यों में फिर होगी झमाझम बारिश
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश (Weather Update Today) और बर्फबारी संभव है. पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में 29 मार्च से हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा. जबकि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 30 मार्च की शाम से बारिश और गरज के साथ बौछारें शुरू हो जाएंगी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे