Aaj Ka Mausam​:  राजधानी दिल्ली में ठंड का प्रभाव कम हो गया है. पिछले 2-3 दिनों से दिल्ली NCR में तेध धूप निकल रही है, हालांकि सुबह के वक्त हल्की धुंध छाई है. दिल्ली को छोड़ कश्मीर, राजस्थान और पंजाब समेत उत्तर भारत में अभी भी ठंड का प्रकोप जारी है. कई जगहों पर सुबह के वक्त धुंध की चादर बिछी रहती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? 
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार 29 जनवरी 2025 की सुबह हल्की धुंध रह सकती है. वहीं दोपहर में चटक धूप निकलेगी. दोपहर में अधिकतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अगले कुछ दिनों में हल्का कोहरा छाने की भी संभावना है. IMD के मुताबिक 1 फरवरी 2025 को हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड में हल्का इजाफा होगा. मौसम विभाग के मुताबिक अब सिर्फ मौसम में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. 


पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम? 
जम्मू-कश्मीर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. घाटी में पहलगाम समेत कई जगहों पर तापमान काफी गिर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 जनवरी 2025 से यहां बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान में बदलाव होने की संभावना है. उत्तराखंड में भी आज मौसम साफ रहने वाला है. यहां आज 11-24 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां 31 जनवरी से मौसम बदलेगा. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. 


हरियाणा-पंजाब में कोहरे का प्रकोप 
हरियाणा-पंजाब में सर्द हवा का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही यहां कोहरे की चादर भी बिछी है. चंडीगढ़, सिरसा, अमृतसर, भिवानी और गुरुग्राम समेत कई जिलों में सुबह-शाम कोहरा छाया रहता है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ने से इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना बढ़ सकती है. राजस्थान की बात करें तो यहां भी ठंड का प्रकोप जारी है. फिलहाल राज्य में मौसम में किसी बड़े बदलाव की कोई संभावना नहीं है.