IMD Weather Update: अप्रैल में देश के अधिकांश हिस्सों ने नॉर्मल से ज्यादा गर्मी झेली. लू के थपेड़ों ने खूब सताया. अब मई की गर्मी रुलाने को तैयार है. मौसम विभाग के अनुसार, मई में गर्मी और लू की मार और तेज होने वाली है. बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मई का पूर्वानुमान जारी किया. इसके मुताबिक, देश के अधिकतर इलाकों में दिन का तापमान 'सामान्य से ऊपर' रहेगा. मैदानी इलाकों में लू के दिनों की संख्‍या भी सामान्य से काफी ज्यादा रहने वाली है. इनमें से कई इलाकों में लोकसभा चुनाव 2024 के बाकी बचे चार चरणों का मतदान होना है. यानी दिल्ली समेत कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भीषण गर्मी में वोट करना पड़ेगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अगले चार चरणों (7 मई, 13 मई, 20 मई और 25 मई) में करीब 200 सीटों पर खूब गर्मी पड़ने वाली है. तीसरे से छठे चरण के बीच कुल 295 सीटों पर मतदान होना है. सातवें और आखिरी चरण के तहत, 1 जून को 57 सीटों पर वोटिंग होगी. गर्मी का असर वोटिंग परसेंटेज पर दिख सकता है. चुनाव आयोग वोटर्स को गर्मी से बचाने के लिए कई इंतजाम करने में लगा है. मौसम विभाग ने मई को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसकी 5 अहम बातें नीचे जानिए.