Weather Update Today: कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक, दिल्ली में तापमान पहुंचा 5 डिग्री; बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
Aaj ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे और शीतलहर की चपेट में है और दिल्ली के अलावा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी हाड़ कपा देने वाली सर्दी का सितम है.
Weather Update 9th January 2024: कोहरे और शीतलहर ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. सर्दी का सितम ऐसा है कि सोमवार दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा और तापमान (Delhi Temperature) 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके साथ ही अब मौसम विभाग (IMD) ने आज (9 जनवरी) राजधानी में हल्की बारिश की चेतावनी (Rain Alert) दी है, जिससे तापमान और गिर सकता है. कड़ाके की ठंड की वजह से दिल्ली के लोग घरों मे कैद होने को मजबूर हो रहे है. शीतलहर के चलते सड़क और बाजार सुनने पड़े हुऐ है. लोग शीत लहर से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है. इसके साथ ही बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सितम है.
दिल्ली में पड़ रही है नैनीताल जैसी ठंड
दिल्ली में 5.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सोमवार महीने का सबसे ठंडा दिन (Delhi Weather Update) रहा. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार का तापमान नैनीताल के समान रहा. नैनीताल में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के लोगों का कहना है कि दिल्ली में कुल्लू मनाली शिमला जैसे माहौल बना हुआ हैं. इससे पहले 15 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 4.9 डिग्री दर्ज किया गया था, जो पूरे मौसम में अब तक सबसे कम तापमान रहा. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार में दिन के वक्त ज्यादा ठंड रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.
दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना
हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बीच बारिश और मुसीबत बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसके साथ ही कोहरे का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. कोहरे की वजह से ट्रैफिक के ऊपर भी काफी असर पड़ रहा है. इसके साथ ही ट्रेन और विमानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रही हैं, जबकि कई विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ में देरी हुई है.
बिहार में भी सर्दी का सितम जारी, लोग बेहाल
बिहार में भी हाड़ कपा देने वाली सर्दी का सितम बरकरार है. कड़ाके की ठंड और कोहरा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जबकि कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का बुरा हाल है. कड़ाके की ठंड को लेकर शहरों में जगह-जगह चौक चौराहों पर ठंड से बचाव को लेकर अलाव की व्यवस्था की गई है. जबकि, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग स्थानीय स्तर पर अपने संसाधन से अलाव ताप ठंड से बचाव कर रहे हैं. राजधानी पटना में सोमवार को न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्द किया गया. इस बीच मौसम विभाग ने अगरे दो दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक कमी आने की आशंका जताई है.
राजस्थान में कड़ाके सर्दी का प्रकोप जारी
राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप जारी रहा है. वहीं, सीकर और अलवर समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर और घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. जैसलमेर, चूरू, भीलवाड़ा, पिलानी, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, गंगानगर, अलवर और सीकर में घना कोहरा छाया हुआ है. इन जिलों में विजिबिलिटी 200 मीटर से कम हो गई है. माउंट आबू में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु एक डिग्री नीचे दर्ज किया गया. अलवर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, सीकर के फतेहपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 4 डिग्री, पिलानी में 4.8 डिग्री, सिरोही में 4.5 डिग्री, चूरू में 5.6 डिग्री, जैसलमेर में 5.8 डिग्री, ऐरनपुरा रोड-बाड़मेर में 6-6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 6.5 डिग्री, फलोदी में 7 डिग्री, गंगानगर में 7.5 डिग्री, धौलपुर में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
कश्मीर में शीतलहर से राहत, न्यूनतम तापमान -4.3 डिग्री
कश्मीर में आसमान साफ रहने के कारण सोमवार को शीत लहर से थोड़ी राहत मिली, लेकिन घाटी में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर शहर में रविवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह शून्य से नीचे 5.6 डिग्री सेल्सियस था. उन्होंने बताया कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.2 डिग्री, वहीं उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह शून्य से नीचे 6.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक था.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)