कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना से एक अविश्वसनीय मामला सामने आया है. यहां बकरी ने अजीब मेमने को जन्म दिया है, जिसके चार नहीं बल्कि 8 पैर नजर आ रहे हैं. जैसे ही लोगों को इस मेमने के बारे में पता चला तो सभी हैरान रह गए और इसे देखने के लिए भीड़ लगाने लगे.


पहली बार देखा ऐसा नजारा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा मामला बावड़ पंचायत के कालमेघा इलाके का है. यहां रहने वाली सरस्वती मंडल की बकरी ने दो मेमनों को जन्म दिया. इसमें से एक मेमना तो सही है, परन्तु दूसरे मेमने के 8 पैर निकले. इसे देखकर पहले तो वो डर गईं, क्योंकि आमतौर पर जिन जानवरों को वो पालती आ रही हैं जैसे गाय और बकरी उनके 4 ही पैर हैं. लेकिन उन्होंने पहली बार किसी बकरी के बच्चे के 8 पैरे देखे.


ये भी पढ़ें:- शनि बिगाड़ सकते हैं इन 5 राशि वालों के काम, बचना है तो इन बातों का रखें खास ध्यान


कुछ ही घंटों में हो गई मेमने की मौत


हालांकि गुरुवार को जन्मा ये मेमना ज्यादा देर जीवित नहीं रह सका. जन्म के कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत हो गई. जबकि बकरी का दूसरा बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. गांव वाले बताते हैं कि ये हमने पहली बार ऐसा नजारा देखा है. इससे पहले कभी भी 8 पैरों वाले मेमने के बारे में सुनने में नहीं आया था.


LIVE TV