West Bengal: Jalpaiguri में लोगों ने महिला को कर दिया गंजा, लगाया ये बड़ा आरोप
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में एक महिला (Woman) के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. वहां एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाकर महिला के सिर के बाल काट (Bald) दिए गए.
जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में ग्रामीणों के सामने एक महिला (Woman) के बाल काट देने (Bald) का मामला सामने आया है. पीड़िता के पति ने थाने पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
दूसरे पुरुष से संबंध का आरोप
पुलिस के मुताबिक जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के मयनागुड़ी इलाके की है. पीड़िता ने कहा कि जब वह अपने मायके से वापस ससुराल लौटी तो गांव वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. आरोप लगाया कि उसके किसी दूसरे आदमी के साथ संबंध (Extra Marital Relation) थे. लोगों ने उसे धमकी कि अगर उसने घर में घुसने की कोशिश की तो वह उसके सिर के बाल काटकर गंजा कर देंगे.
पीड़िता के बाल काटकर किया गंजा
पीड़िता के अनुसार जब वह उनकी धमकियों से नहीं डरी और घर में घुसने की कोशिश की तो वहां मौजूद महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद करीब 10 महिलाओं ने उसे पकड़कर सिर के बाल काटकर गंजा (Bald) कर दिया. वहीं पीड़िता के पति के साथ भी मारपीट की गई.
इलाके के ही समाजसेवी दिलीप कुमार राय ने बताया कि मामला जानकारी में आने पर शुरू में बातचीत कर इसे सुलझा लिया गया था. बाद में जब वे दोनों घर पहुंचे तो दोनों के साथ मारपीट कर महिला के सिर के बाल उस्तरे से काट (Bald) दिए गए. यह बर्बरता है. ऐसा किसी कानून में नहीं लिखा है. उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
सजा देने के लिए काटे गए बाल
वहीं इस करतूत में शामिल स्थानीय निवासी दिलीप राय ने दावा किया कि उस महिला को सज़ा देने के लिए ही उसके बाल (Bald) काटे गए. जिससे वह आगे से ऐसा न करे. दिलीप ने दावा किया कि ऐसा करने से पहले उसके पति से अनुमति ले ली गई थी. वहीं महिला के पति ने कहा कि यह सब झूठ है. उससे कोई सहमति नहीं ली गई. पति ने इस मामले में पुलिस से सख्त एक्शन लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Delhi: दरांती से गला काटा, चाकू से फाड़ दिया पेट; दल्लूपुरा में 66 साल की महिला का बेरहमी से Murder
दो दिन पहले भी हुई ऐसी घटना
बताते चलें कि दो दिन पहले भी पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अलीपुरदुआर ज़िले में भी ऐसी ही एक शर्मनाक घटना घटी थी. आरोप था कि एक महिला को नग्न कर मारपीट की गई. लोगों का कहना है कि महिला मुख्यमंत्री के राज में महिलाओं के साथ हो रही ऐसी घटनाएं लोगों में चिंता पैदा कर रही हैं.
LIVE TV