NDA Exam Result 2022: यूपी की बेटी सानिया मिर्जा ने कमाल कर दिखाया है. वह देश की पहली मुस्लिम और यूपी की पहली महिला फाइटर पायलट बनने वाली हैं. मिर्जापुर की रहने वाली सानिया के पिता टीवी मैकेनिक हैं. मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के जसोवर गांव की रहने वाली सानिया मिर्जा ने एनडीए एग्जाम पास कर यह कीर्तिमान अपने नाम किया है. उन्होंने न सिर्फ देश बल्कि राज्य और अपने जिले का भी नाम रोशन किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सानिया मिर्जा ने हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ाई की है. वह कहती हैं कि हिंदी मीडियम के छात्र-छात्राएं अगर ठान लें तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं. 27 दिसंबर को वह पुणे में एनडीए खडकवासला में शामिल होंगी. सानिया मिर्जा की इस शानदार कामयाबी पर न सिर्फ उनके माता-पिता बल्कि गांववाले भी गर्व कर रहे हैं.


सानिया के पिता शाहिद अली ने कहा, 'सानिया देश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी को रोल मॉडल मानती है. शुरुआत से ही वह उनके जैसा बनना चाहती थी. सानिया देश की दूसरी बेटी है, जिसे फाइटर पायलट के लिए चुना गया है.'


कहां से की पढ़ाई


सानिया ने प्राइमरी से 10वीं तक की पढ़ाई गांव के ही पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज में की है. इसके बाद उन्होंने शहर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में दाखिला लिया. 12वीं के यूपी बोर्ड में उन्होंने पूरे जिले में टॉप किया था. इसके बाद सेंचुरियन डिफेंस अकैडमी से तैयारी शुरू की. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स के साथ-साथ सेंचुरियन डिफेंस अकैडमी को भी देती हैं. 


पहले अटेंप्ट में नहीं आया था नंबर


उन्होंने कहा, 'नेशनल डिफेंस अकैडमी के 2022 के एग्जाम में महिलाओं के लिए सिर्फ दो सीट रिजर्व थीं. मैं पहले अटेंप्ट में सीट हासिल नहीं कर पाई थी लेकिन दूसरे अटेंप्ट में मेरा नंबर आ गया. सानिया की मां तबस्सुम ने कहा, 'हमारी बेटी ने हमारा और पूरे गांव का नाम रोशन किया है. उसने फाइटर पायलट बनने का अपना ख्वाब पूरा कर लिया. उसने गांव में हर लड़की को अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा दी है.'


बता दें कि नेशनल डिफेंस अकैडमी 2022 के एग्जाम में महिलाओं और पुरुषों के लिए कुल 400 सीट्स थीं. इनमें से 19 सीटें महिलाओं के लिए थीं और दो सीट फाइटर पायलट्स के लिए रिजर्व रखी गई थीं. इन दो सीटों में से एक पर सानिया मिर्जा ने कामयाबी का परचम लहराया.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं