What is Bharatpol: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 'भारतपोल पोर्टल' का आगाज किया, जिसे सीबीआई ने तैयार किया है. 'भारतपोल पोर्टल' का मकसद कानून प्रवर्तन एजेंसियों को साइबर और फाइनेंशियल क्राइम में अंतरराष्ट्रीय पुलिस की मदद करना है, जो रियल टाइम में इन्फॉर्मेशन का आदान-प्रदान करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, भारतपोल पोर्टल इंटरपोल के जरिए अंतरराष्ट्रीय मदद के लिए सभी अनुरोधों के प्रोसेसिंग को व्यवस्थित करेगा, जिसमें रेड नोटिस और अन्य रंग-कोडित इंटरपोल नोटिस जारी करना शामिल है.


साइबर अपराध, वित्तीय अपराध, ऑनलाइन कट्टरता, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी सहित अंतरराष्ट्रीय अपराधों पर लगाम लगाने के लिए भारतपोल पोर्टल काफी कारगर साबित हो सकता है.


क्या बोले अमित शाह?


इस मौके पर अमित शाह ने कहा, आज 'भारतपोल' के शुभारंभ के लिए हम यहां इकट्ठा हुए हैं. यह हमारे देश की अंतर्राष्ट्रीय जांच को एक नए युग में ले जाने वाली शुरुआत है. 'भारतपोल'  की संरचना से भारत की हर एजेंसी, हर राज्य की पुलिस खुदको इसकी मदद से खुदको बहुत सरलता से इंटरपोल के साथ जोड़ पाएगी और जांच को गति दे पाएगी."


इससे पहले सोमवार को उन्होंने एक्स पर कहा था कि मंगलवार एक ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है, क्योंकि सीबीआई के बनाए 'भारतपोल पोर्टल' को लॉन्च किया जाएगा. यह हमारी जांच एजेंसियों को उनकी वैश्विक पहुंच बढ़ाकर एक नई धार देगा, जिससे मोदी सरकार के सभी के लिए एक सुरक्षित भारत बनाने के सपने को पूरा किया जा सकेगा.


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि इस चुनौती का समाधान करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भारतपोल पोर्टल विकसित किया है, जो इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सुलभ है, जो सभी हितधारकों को एक साझा मंच पर लाएगा.


क्या होगा फायदा?


मंत्रालय ने बयान में कहा कि वर्तमान में सीबीआई, आईएलओ और यूओ के बीच संचार मुख्य रूप से पत्रों, ईमेल और फैक्स पर निर्भर करता है. बयान में आगे कहा गया है कि भारतपोल पोर्टल क्षेत्र-स्तरीय पुलिस अधिकारियों के लिए एक परिवर्तनकारी उपकरण बन जाएगा, जो अपराधों और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में उनकी दक्षता को बढ़ाएगा. अंतरराष्ट्रीय सहायता तक आसान और तेज पहुंच की सुविधा प्रदान करके यह अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने में भारत के प्रयासों को मजबूत करेगा.