Enforcement Directorate यानी ED ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में एक्टर रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. एजेंसी ने रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए दफ्तर आने को कहा है. ईडी छत्तीसगढ़ और दुबई से चल रहे करोड़ों की अवैध सट्टेबाजी मामले की जांच कर रही है. आरोप है कि बॉलीवुड से जुड़े काफी सारे सेलिब्रिटीज इस अवैध सट्टेबाजी का प्रमोशन उनकी एप्लिकेशन पर कर रहे थे जिसके बदले उन्हें काफी बड़ी रकम दी जा रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

417 करोड़ की कुल संपत्ति जब्त


इससे पहले छत्तीसगढ़ में चल रही महादेव मोबाइल एप्लिकेशन मामले में एजेंसी ने मुंबई, कोलकाता और भोपाल में छापेमारी कर 2.55 करोड़ कैश और 13 करोड़ की ज्वैलरी बरामद की है और 417 करोड़ की कुल संपत्ति जब्त की है. एजेंसी ने ए छापेमारी मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर के हवाला ऑपरेटर और ट्रैवल ऑपरेटर के ठिकानों पर की थी जो सौरभ के कहने पर सारे इंतजाम करता है और कैश में हवाला के जरिए पेमेंट लेता था.


ED को अभी तक की जांच में पता चला कि सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च किए थे. आरोपी ने शादी के लिए अपने परिवार के सदस्यों को नागपुर से दुबई प्राइवेट जेट में बुलाया था और सेलिब्रिटी को शादी में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया और इसके अलावा मुंबई से शादी के लिए डेकोरेटर्स, डांसर और प्लानर बुलाए गए थे. जांच में पता चला कि इसके लिए योगेश पोपट नाम के आदमी ने M/s R-1 Events Pvt Ltd को 112 करोड़ रुपए हवाला के जरिए कैश में दिए थे. इसके अलावा दुबई में 42 करोड़ रुपए होटल बुकिंग में खर्च किए गए, जिसकी पेमेंट भी दुबई की करेंसी में कैश में की गई थी. इसी के बाद एजेंसी ने मुंबई, कोलकाता और भोपाल में योगेश पोपट, मिथिलेश, धीरज आहूजा, विशाल आहूजा, विकास छापरिया और गोविंद केडिया के ठिकानों पर छापेमारी की थी. 


योगेश पोपट और मिथिलेश ने ही दुबई में शादी के लिए बुलाए गए इवेंट प्लानर, डांसर और परफॉर्मर को 112 करोड़ की पेमेंट की थी जिसकी डिटेल भी एजेंसी को मिली. योगेश ने हवाला का काम करने वाले आंगडियों का पता बताया जिसके बाद वहां छापेमारी से 2.37 करोड़ कैश बरामद हुआ. छापेमारी में ED को इस बात का भी पता चला कि बहुत सारे सेलेब्रेटी महादेव एप्लिकेशन और इससे जुड़ी सट्टेबाजी की एप्लिकेशन का विज्ञापन करते है जिसके बदले जो पैसे उन्हें मिलते है वो भी इसी ऑनलाइन सट्टेबाजी की अवैध कमाई से होते है.


इसके अलावा एजेंसी ने भोपाल में M/s Rapid Travels के ठिकानों पर छापेमारी की जिसे धीरज और विशाल आहूजा चलाते हैं. ए दोनों महादेव एप्लिकेशन के प्रमोटर, परिवार के लोग, बिजनेस से जुड़े लोग और सेलिब्रिटी की टिकटों की बुकिंग करते है. इन्हीं के जरिए दुबई में शादी के लिए भी टिकट की बुकिंग की गई थी और सितंबर महीने में दुबई में सेलिब्रिटीज के फंक्शन के लिए भी की गई थी. दोनो भाई ऑनलाइन सट्टेबाजी से आने वाली अवैध कमाई को बड़ी सफाई से टिकट प्रोवाइडर के खातों में जमा कर देते थे और फिर उसी वॉलेट बैलेंस का इस्तेमाल कर देश और विदेश के लिए बुकिंग करते थे. ए दोनों महादेव एप्लिकेशन, फेयरप्ले एप, रेड्डी अन्ना एप के लिए प्रमोशन करने वाले सेलिब्रिटीज की भी टिकट बुकिंग का काम देखते थे.


स्टॉक मार्किट में निवेश


एजेंसी ने कोलकाता में विकास छापरिया के यहां भी महादेव एप्लिकेशन से जुड़े मामले में छापेमारी की. विकास अपने साथी गोविंद केडिया के साथ मिल कर महादेव मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए होने वाली अवैध कमाई को अपनी कंपनी (M/s Perfect Plan Investment LLP, M/s Exim General Trading FZCO, M/s Techpro IT Solutions LLC) के जरिए स्टॉक मार्किट में निवेश करते थे जबकि FPI-Foreign Portfolio Investment के नाम पर होती थी. एजेंसी ने विकास छापरिया के 236.3 करोड़ की सिक्योरिटी होल्डिंग को फ्रीज कर दिया है.  इसके अलावा गोविंद केडिया की 160 करोड़ की DEMAT Holdings को भी एजेंसी ने फ्रीज किया है. गोविंद के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान 18 लाख कैश और 13 करोड़ का सोना और ज्वेलरी भी बरामद की है.


39 जगहों पर छापेमारी


इस मामले में एजेंसी अब तक रायपुर, भोपाल, मुंबई, कोलकाता में 39 जगहों पर छापेमारी कर 417 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर चुकी है. इसके अलावा चार आरोपियों को भी अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें इस पूरी सट्टेबाजी का मुख्य लाइजनर ASI चंद्रभूषण वर्मा है. चंद्रभूषण वर्मा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा का काफी करीबी है और यही वजह है कि एजेंसी ने विनोद वर्मा और उसके परिवार के लोगों से भी इस मामले में पूछताछ की है.