Jairam Ramesh On Manmohan singh: भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक पर मचा बवाल अभी शांत ही नहीं हुआ था कि कांग्रेस के सचिव जयराम रमेश ने एक बहुत बड़ा दावा कर दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में जयराम रमेश ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद रविवार को बात की. बातचीत में रमेश ने कई बातें बताई. लेकिन एक दावा बहुत गंभीर था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयराम रमेश का क्या है दावा?
जयराम रमेश ने इंटरव्यू में बताया कि पहली बार 2024 में जब मनमोहन सिंह देश के पीएम बने तो उस समय बीजेपी के नेता मनमोहन सिंह से ठीक से बात नहीं करते थे. रमेश ने बताया कि बीजेपी नेताओं को उम्मीद ही नहीं थी कि मनमोहन ‌सिंह देश के पीएम बनेंगे. बीजेपी के नेता जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने आते तो उनके सामने फाइलें फेंक देते थे. जिसके बाद मनमोहन सिंह फाइलों को सहेज कर बड़े शालीनता से नेताओं से बात करते थे. आइए देखते हैं वह वीडियो, जिसमे जयराम रमेश ने मनमोहन सिंह पर बात करते हुए इस बात का भी किया दावा.


आप देखें वीडियो:-



जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आगे बताया‌ "जो लोग आज सत्ता में हैं, जो पिछले दो दिनों से डॉ. मनमोहन की प्रशंसा कर रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं, उन्हें डॉ. मनमोहन सिंह के व्यक्तित्व को देखना चाहिए. नोटबंदी पर उनके 4 मिनट के भाषण ने सरकार को हिला दिया था. जब वे विपक्ष में थे तो उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन जब उन्होंने बोला तो सभी ने सुना. जयराम रमेश ने कहा कि जैसे लाला बहादुर शास्त्री के बारे में कहा जाता है कि वे बिना किसी दुश्मन के व्यक्ति थे, मैं डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में भी यही कह सकता हूं."