दिल्ली : अपनी फायरब्रैंड छवि और विवादित बयानों के लिए मशहूर योगी आदित्यनाथ एक समय संसद में रोए थे. चूंकि योगी अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं तो संसद में रोते समय उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. योगी को मुलायम सिंह की सरकार ने साल 2007 में 11 दिनों के लिए जेल भेजा था. इस घटना के बारे में लोकसभा के तत्कालीन स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने योगी से पूछा था. इसके बाद घटना और अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र करते हुए योगी रोने लगे. योगी ने रोते हुए कहा था कि उनके खिलाफ 'राजनीतिक साजिश' की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योगी ने कहा था कि यदि संसद उनकी सुरक्षा नहीं कर सकती तो वह राजनीति छोड़ देंगे. 


देखें-VIDEO