चुनावी सरगर्मी के बीच शीतकालीन सत्र शुरू, PM Modi ने कहा- तीखी चर्चा हो मगर चर्चा तो हो
संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए सभी दलों से सत्र में सहयोग की अपील की.
नई दिल्ली : राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा के चुनावी नतीजों की घोषणा की जा रही है. अभी तक मिले रुझानों के मुताबिक बीजेपी को पछाड़ कर कांग्रेस आगे चल रही है. चुनावी नतीजों के चलते देश में राजनीतिक माहौल का पारा आसमान पर है, लेकिन सरगर्मी के बीच संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले संसद का यह अंतिम संपूर्ण सत्र है.
संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए सभी दलों से सत्र में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र में कई जनहित के काम किए जाने हैं. उन्होंने विपक्षी दलों से मुद्दों पर चर्चा की अपील करते हुए कहा कि सत्र में वाद-विवाद, संवाद हो तो अच्छा है, लेकिन केवल हंगामा होना अच्छा नहीं है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें दलगत नहीं, बल्कि जनहित के काम करने हैं. उन्होंने कहा कि सदन के समय का इस्तेमाल जनता के कामों के लिए करें, दलगत कामोँ के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि तेज़-तर्रार चर्चा हो, तीखी चर्चा हो मगर चर्चा तो हो. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने विश्वास है कि सभी दल इस सत्र को सुचारू ढंग से चलाने के लिए अपना सहयोग करेंगे.
शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. बैठक में शामिल होने के लिए सभी दलों के नेता पहुंचे.