भारत में एक्टिव मामले 4.5 लाख से हुए कम, इन 2 राज्यों के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 38,617 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 89,12,908 हो गई है.
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार गिरावट आई थी, लेकिन बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार नए मामलों में इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 38,617 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 89,12,908 हो गई है. इससे पहले मंगलवार को देशभर में 29,164 मामले सामने आए थे.
24 घंटे में 474 लोगों ने गंवाई अपनी जान
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 38,617 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं और इस दौरान 474 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कुल 89 लाख 12 हजार 908 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि मौतों की संख्या 1 लाख 30 हजार 993 हो चुकी है.
LIVE टीवी
सक्रिय मामलों की संख्या 4.46 लाख
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 44,739 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 83 लाख 35 हजार 110 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों में 6,596 की कमी आई है और सक्रिय मामलों की संख्या 4 लाख 46 हजार 805 हो गई है.
अब तक 12.74 करोड़ हो चुके हैं टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कल (17 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12 करोड़ 74 लाख 80 हजार 186 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 9 लाख 37 हजार 276 सैंपल कल (मंगलवार) टेस्ट किए गए.
केरल में संक्रमण की दर 10.31 प्रतिशत
केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 5,792 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,372 तक पहुंच गई. वहीं, 6,620 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में वर्तमान में 70,070 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 4,61,394 लोग ठीक हो चुके हैं. बीमारी के कारण 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,915 हो गई. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में, 56,157 नमूने जांच के लिए भेजे गए और संक्रमण की दर 10.31 प्रतिशत है. अब तक 55,54,265 नमूनों की जांच हो चुकी है.
दिल्ली में मृत्युदर में 18.5 प्रतिशत तक बढ़ी
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा तेजी से मृत्यु दर बढ़ी है. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की रेट 18.5% बढ़ी है. कोलकाता में कोरोना से मृत्यु दर 12.1% तक बढ़ी है, जबकि तीसरे नंबर पर पुणे है, जहां मरने वालों की दर 7.3% तक बढ़ी है. बेंगलुरु में 3.8%, चेन्नई में 3.7%, सूरत में 2.6%, मुंबई में 2.3% और अहमदाबाद में 2.1% मृत्यु दर बढ़ी है.