नई दिल्ली :  राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबित दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर दो हजार के पार पहुंच गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने की वजह जांच में आई तेजी को बताया था. उन्होने कहा था कि दिल्ली में अब रोजाना 60 हजार लोगों की कोरोना जांच हो रही है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिड अगस्त में 550, सितंबर में 2000 पार
सीएम अरविंद केजरीवल ने ये भी कहा था कि उन्हे लगता है कि दिल्ली मे कोरोना संक्रमण (Covid-19) की दूसरी वेव पीक पर है .क्योंकि जहां अगस्त के मध्य में दिल्ली में सिर्फ 550 कंटेनमेंट जोन थे वो अब बढ़कर दो हजार से ज्यादा हो गए हैं. 



ये भी पढ़ें- LAC पर तनाव कम करने का भारत ने दिया ये 'फॉर्मूला', चीन जिद पर अड़ा


दिल्ली में बीते 24 घंटे का कोरोना बुलेटिन
पिछले 24 घंटे में राजधानी में 3834 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख 60 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं इसी दौरान 36 और मरीजों की मौत होने से  मृतकों का आंकड़ा 5123 हो गया है. राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में 3509 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,24,375 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 6.48 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट इस वक्त 86.09 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 11.94 फीसदी और कोरोना डेथ रेट 1.97 फीसदी है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 31,125 है. 


LIVE TV