T20 World Cup Squad: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल, कहा- नहीं देखूंगा क्रिकेट
Australia में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम की घोषणा पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ फैंस जहां रवि बिश्नोई को स्टैंडबाय में रखने पर सवाल कर रहे हैं तो कुछ मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दिए जाने पर सवाल उठा रहे हैं.
Tauseef Alam Raised Questions on Selection: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम की घोषणा पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ फैंस जहां रवि बिश्नोई को स्टैंडबाय में रखने पर सवाल कर रहे हैं तो कुछ मोहम्मद शमी को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दिए जाने पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस नेता और किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा से पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने टीम चयन को अलग एंगल दे दिया है.
तौसीफ आलम ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है और टीम सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं. तौसीफ आलम ने लिखा, मैं तब तक क्रिकेट नहीं देखूंगा, जब तक इंडियन टीम में निष्पक्ष सिलेक्शन न हो जाए. सोमवार को टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ. चयनकर्ताओं के फैसले से मैं हैरान हूं. मोहम्मद शमी, सिराज, खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को बैठा देना आश्चर्य लगा.
स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर