वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर जीतकर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, फिर PM मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
World Athletics Championships 2022: नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर देशभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. पीएम मोदी ने उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने के साथ ही आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
World Athletics Championships 2022: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपिंयनशिप के पुरुष जैवलिन थ्रो मुक़ाबले में सिल्वर मेडल जीत लिया है. विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने बधाई दी है. इस मौके पर पानीपत में मौजूद नीरज की मां सरोज देवी ने बेटे की जीत पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि ये सिर्फ हमारी नहीं बल्कि पूरे देश की खुशी है.
नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रही चैम्पियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मैडल जीता है. नीरज चोपड़ा ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीता था. बताते चलें कि नीरज चोपड़ा, शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं. इससे पहले भारत के लिये वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया ,‘हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. भारतीय खेलों के लिये यह खास पल. आगामी टूर्नामेंटों के लिये नीरज को शुभकामना’.
हरियाणा के सीएम की शुभकामनाएं
इस कामयाबी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि सिल्वर मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. आपको बता दें कि 88.13 मीटर का भाला फेंक नीरज चोपड़ा ने ये कामयाबी हासिल की है. वहीं खट्टर कैबिनेट के मंत्री अनिल विज ने लिखा कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सेकंड पोजीशन हासिल करके भारत का मान बढ़ाया है. उन्होंने हरियाणा का मान बढ़ाया है. हरियाणा खिलाड़ियों की धरती है. हरियाणा ने बहुत मेडल जीते हैं भारत के लिए मैं अपनी तरफ से और अपनी सरकार की तरफ से और हर हरियाणा वासी की तरफ से नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएं देता हूं.
उन्हें विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक जीतने के बाद ट्विटर पर लोगों ने इस तरह बधाई दी है.
बीजिंग ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा: विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक पर नीरज चोपड़ा को बधाई. तुमने हमें गौरवान्वित किया है. शानदार प्रदर्शन और आगे के लिये शुभकामना.
उड़नपरी पी टी उषा: देश के लिये विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. आपके सर्वश्रेष्ठ प्रयासों से दुनिया में देश का नाम रोशन हुआ है. यूं ही देश का परचम लहराते रहिये. जय हिंद.
पहलवान बजरंग पूनिया: विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर शुभकामनायें. आप ऐसे ही देश के लिये मेडल जीतते रहो.
विदेश मंत्री एस जयशंकर: विश्व चैम्पियनशिप में शानदार रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. शानदार उपलब्धि जो भारतीय खेलों को आगे ले जायेगी.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह: सूबेदार नीरज चोपड़ा की अप्रतिम सफलता पर भारत हर्षित है. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. उनकी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से बेहतरीन नतीजे निकल रहे हैं. हमें उन पर गर्व है.
कानून मंत्री किरेन रीजीजू: नीरज चोपड़ा ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर फिर इतिहास रचा है. वह विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष और अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद दूसरे भारतीय एथलीट बन गए. बधाई.
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ: क्या चैम्पियन है. क्या खिलाड़ी है. विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत को पहला रजत. विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद दूसरे भारतीय.
वीरेन रासकिन्हा , पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान: भारी दबाव के बीच एक और शानदार प्रदर्शन. इतने बड़े स्तर पर इतना शांतचित्त रवैया. बधाई नीरज चोपड़ा.
पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर: इसे कोई नहीं रोक सकता. उसकी प्रतिस्पर्धा खुद से ही है.
भारतीय हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश: बधाई भाई. आप करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत हो.