Agri Mall Lucknow: यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार किसानों (Farmers) को बड़ा तोहफा देने जा रही है. नए साल 2023 में लखनऊ में कृषि प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग के लिए एक हाईटेक एग्री मॉल (Agri Mall) स्थापित किया जाएगा. यूपी सरकार के सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, एग्री मॉल लखनऊ के गोमती नगर में प्रस्तावित है. एग्री मॉल 7 मंजिला होगा और यह 8,000 वर्ग मीटर में फैला होगा. एग्री मॉल की मदद एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स के लिए एक मजबूत बाजार मिलेगा. किसानों को इससे बड़ा फायदा होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एग्री मॉल की जरूरत क्यों?


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मुताबिक, किसानों को उनकी फसल का उचित दाम, प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग और उचित मार्केट मिले, इसके लिए एग्री मॉल (Agri Mall) की जरूरत है. एग्री मॉल की मदद से किसान सीधे अपनी फल और सब्जियां बेचने में कामयाब होंगे.


फूड प्रोसेसिंग को मिलेगा बढ़ावा


एग्री मॉल के संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि कंज्यूमर्स को अच्छी क्वालिटी वाले फल, सब्जियां और अन्य खाने-पीने वाले प्रोडक्ट उपलब्ध हों. किसानों की खातिर जरूरी सुविधाएं और मॉल में किसानों व खरीदारों की गाड़ियों की पार्किंग की उचित व्यवस्था हो. एग्रीकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार की तरफ से कई नीतिगत पहल की जा रही हैं.


नेचुरल फार्मिंग पर है जोर


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए टीम योजनाबद्ध तरीके से काम भी कर रही है. किसानों के हितों का ख्याल रखते हुए मंडी परिषद ठोस कोशिशें कर रही है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम मंडी शुल्क के बावजूद कृषि मंडियां राजस्व संग्रह में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं.


एक अनुमान के मुताबिक, अप्रैल से नवंबर के मध्य मंडी परिषद ने 972 करोड़ रुपये की कमाई की. ये पिछले वित्तीय वर्षों के मुकाबले अच्छी प्रगति का अनुमान है. सीएम योगी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक यानी मार्च 2023 तक मंडी परिषद 1500 करोड़ का राजस्व संग्रह करने के टारगेट के साथ काम करे.


इसके अलावा सीएम योगी ने खेती में टिश्यू कल्चर टेकनीक के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि अयोध्या में केले की कृषि को बढ़ावा देने के लिए टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना की जानी चाहिए. इसके संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करके पेश किया जाए.


(इनपुट- आईएएनएस)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं