ZEE News ने कुछ इस अंदाज में दिल्ली-नोएडा के ऑटो चालकों को कहा ‘Thank You’
कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हममें से अधिकांश लोग घर से काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसे भी लोग हैं जिनके पास वर्क-फ्रॉम-होम जैसी सुविधा नहीं है, जैसे कि ऑटो-ड्राइवर.
नई दिल्ली: कोरोना (Corona) महामारी के मद्देनजर सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हममें से अधिकांश लोग घर से काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसे भी लोग हैं जिनके पास वर्क-फ्रॉम-होम जैसी सुविधा नहीं है, जैसे कि ऑटो-ड्राइवर. इस महामारी के दौरान ऑटो ड्राइवरों की महत्वपूर्ण भूमिका और समाज के प्रति उनके योगदान को लगभग अनदेखा किया गया, मगर एक जिम्मेदार न्यूज चैनल होने के नाते Zee News न केवल रिक्शा चालकों के साथ खड़ा है बल्कि हमने उन्हें कोरोना के खतरे से बचाने की दिशा में भी कदम बढ़ाया है.
प्रथम कश्यप, मार्केटिंग, ZEE News ने कहा कि ‘ZEE News’ में हम यह समझते हैं कि ऐसे समय में जब कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऑटो चालकों के लिए काम करना कितना खतरनाक है. उनके हर पल वायरस की चपेट में आने की आशंका बनी रहती है. अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों को सेवा प्रदान करने के ऑटो चालकों के इस जज्बे को Zee News सलाम करता है. हमने उन्हें धन्यवाद कहने के लिए एक छोटा सा कदम आगे बढ़ाया है. हमने दिल्ली और नोएडा ऑटो यूनियनों को 500 से अधिक प्लास्टिक के सेपरेटर वितरित किए हैं, ताकि ऑटो चालकों और यात्रियों को महामारी से बचने में सहायता मिल सके’.
Zee News दिल्ली ब्यूरो की वरिष्ठ संपादक पूजा मक्कड़ ने कहा, ‘जब हम रिक्शा चालकों को धन्यवाद कहने के लिए उनसे मिले, तो हमें अहसास हुआ कि वे किन हालातों से गुजर रहे हैं. अधिकांश रिक्शा चालक आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. एक तरफ उन्हें कर्ज चुकाना है, तो दूसरी तरह अपने परिवार का पेट भरना है. इस दोहरी जिम्मेदारी के चलते वह महामारी के खतरे के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर रिक्शा चलाने को मजबूर हैं. इस सवाल के जवाब में कि Zee News द्वारा प्रदान किये गए सेपरेटर पाकर कैसा महसूस हो रहा है, एक ऑटो ड्राइवर ने कहा, ‘देखकर अच्छा लगा कि कम से कम किसी को तो हमारी चिंता है’. उस ड्राइवर के यह शब्द हमें आश्वासन देते हैं कि एक राष्ट्रीय समाचार चैनल के रूप हम यानी Zee News सही रास्ते पर है’.
ऐसे कठिन समय में लोगों की सहूलियत का ध्यान रखने और राष्ट्र को गतिशील बनाये रखने में ऑटो ड्राइवरों की भूमिका प्रेरणादायक एवं सराहनीय है. ZEE News इस हिम्मत के लिए सभी ऑटो चालकों को धन्यवाद देता है और हमेशा उनके साथ खड़े रहने का वादा करता है.