हिल स्टेशन की जब बात आती है तो दिमाग में सबसे पहले हिमाचल का शिमला मनाली या उत्तराखंड का नैनीताल मसूरी याद आता है. अक्सर लोग वीकेंड पर या स्पेशल ऑकेजन का जश्न मनाने के लिए हिमाचल या उत्तराखंड के पहाड़ी वादियों में जाना पसंद करते हैं. लेकिन आपने कभी सोचा है की इन जगहों के अलावा बिहार में भी कोई हिल स्टेशन है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार को आमतौर पर एक गर्म और ह्युमिड राज्य के रूप में जाना जाता है. हालांकि, बिहार में भी कुछ ऐसे हिल स्टेशन हैं जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए फेमस हैं. ये बिहार के वो जगह हैं जिनके बारे शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा. खास बात ये है कि इनमें से कुछ हिल स्टेशनों को अक्सर "छोटा शिमला" या "छोटा मनाली" कहा जाता है. 


प्राग बोधि
प्राग बोधि बिहार के गया जिले में स्थित एक फेमस हिल स्टेशन है. ये जगह डुंगेश्वरी पहाड़ के नाम से भी जाना जाता है. प्रागबोधि अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. ये वही जगह है जहां पर भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था. यह स्थान फल्गु नदी के तट के पास और एक पर्वत की चोटी पर स्थित है.


ब्रह्मजुनी पहाड़ी
ब्रह्मजुनी पहाड़ी बिहार के गया जिले में स्थित एक और लोकप्रिय हिल स्टेशन है. यह जगह गया जिले के विष्णुपद मंदिर से 1 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. ब्रह्मजुनी पहाड़ी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक महत्व और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. ये हिल स्टेशन शांत और आरामदायक वातावरण प्रदान करते हैं. यहां पर आप प्रकृति की गोद में शांतिपूर्ण समय बिता सकते हैं.


गुरपा पीक
गुरपा पीक बिहार के गया जिले में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन है. यह पहाड़ गुरपा गांव के नजदीक है इसलिए इसे गुरपा पीक के नाम से जानते हैं. इस पहाड़ी का दूसरा नाम 'कुक्कुटपद गिरि' है. गुरपा पीक अपनी शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां से आसपास के क्षेत्रों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है. ये हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस हैं. यहां पर हरे-भरे जंगल, ऊंची पहाड़ियां हैं, जो आपके मन को मोह लेंगी.


प्रेतशिला पहाड़ी
प्रेतशिला पहाड़ी बिहार के गया जिले में स्थित एक फेमस हिल स्टेशन है. यह गया शहर से लगभग 8 किमी उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित है. प्रेतशिला पहाड़ी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक महत्व और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहां भगवान यम का मंदिर है. इसका निर्माण शुरू में इंदौर की रानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा किया गया था, लेकिन कई बार इसका जीर्णोद्धार किया गया है. आप मंदिर के पास रामकुंड नामक एक तालाब देख सकते हैं, जहां माना जाता है कि भगवान राम ने इसमें एक बार स्नान किया था. ये हिल स्टेशन शांत और आरामदायक वातावरण वाला है. यहां पर आप प्रकृति की गोद में शांतिपूर्ण समय बिता सकते हैं.