Heart Disease Risk In Women Due To Alcohol: शराब पीना वैसे तो महिला और पुरुष दोनों के लिए बुरा है, लेकिन नई रिसर्स लड़कियों को जरूर टेंशन में ला देगा. एक नई स्टडी में ये दावा किया गया है कि पुरुषो की तुलना में शराब महिलाओं को ज्यादा बीमार कर रहा है. आंकड़ों से पता चलता है कि उन्हें हार्ट डिजीज का खतरा काफी बढ़ सकता है. इसलिए बेहतर है कि इस बुरी लत से तौबा की जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


महिलाओं को शराब पीने से हार्ट डिजीज


स्टडी पीरियड के दौरान, 3,108 प्रतिभागियों को कोरोनरी हार्ट डिजीज का पता चला था, और शराब के सेवन के उच्च स्तर के साथ खतरे का लेवल ज्यादा था. महिलाओं में, जिन लोगों का शराब का सेवन अधिक था (एक हफ्ते में 8 या इससे ज्यादा ड्रिंक), उनमें दिल की बीमारियों का खतरा उन लोगों की तुलना में 45 फीसदी अधिक था, जिन्होंने कम सेवन (हर हफ्ते 1 या 2 ड्रिंक) की बात कबूली थी. जिन महिलाओं का शराब का सेवन अधिक था, उनमें मॉडरोट ड्रिंक करने वालों की तुलना में 29% अधिक जोखिम था, जिन्होंने एक हफ्ते में 3 से 7 बार ड्रिंक की थी.


महिलाओं में, जो लोग 'बिंज-ड्रिंकिंग' की कैटेगरी में आती थीं, उनमें हृदय रोग विकसित होने का खतरा उन महिलाओं की तुलना में 68% अधिक था, जिन्होंने बताया कि वो मॉडरेट ड्रिंकिंग करती थीं. 'बिंज-ड्रिंकिंग' का मतलब एक ही दिन में 3 या इससे ज्यादा बार शराब पीना.


 


पुरुषों को भी खतरा


इस स्टडी में महिलाओं को होने वाले खतरों में सबसे बड़ा उछाल पाया गया, लेकिन अधिक शराब पीने पर पुरुषों में हार्ट डिजीज का रिस्क अभी भी ज्यादा था. इसका मतलब है कि पुरुषों को बिलकुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि हर साल हार्ट डिजीज से मरने वाले पुरुषों की संख्या काफी ज्यादा है.