Bathroom Cleaning Tips: घर में बाथरूम एक अहम हिस्सा होता है और हमेशा पानी के इस्तेमाल की वजह से बाथरूम बहुत ज्यादा गंदा होता है, जिसको साफ करना और फ्रेश रखना एक बड़ा चैलेंज है. अगर आप भी बाथरूम की साफ-सफाई (How to Clean Bathroom) को लेकर परेशान रहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आसानी से बाथरूम को साफ रख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाथरूम की सफाई में फिटकरी का करें इस्तेमाल


बाथरूम की सफाई के लिए फिटकरी का इस्तेमाल (Alum Use in Bathroom) करना बहुत ही कारगार उपाय है. फिटकरी आसानी से मार्केट में मिल भी जाएगा और इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. तो चलिए आपको बताते हैं कि बाथरूम की साफ-सफाई (Bathroom Cleaning) के लिए फिटकरी का इस्तेमाल किस तरह करना है.


वॉश बेसिन को फिटकरी से ऐसे करें साफ


बाथरू के वॉश बेसिन और कीचन के सिंक की सफाई के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकेत हैं. इसके लिए एक इंच फिटकरी का टुकड़ा एक मग पानी में डालकर लगभग 20 मिनट के छोड़ दें. जब फिटकरी पानी में अच्छी तरह घुल जाए तो उस पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर मिक्स कर लें. अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें और हफ्ते में दो बार वॉश बेसिन की सफाई करें.


नल और शॉवर के जंग को इस तरह करें साफ


लगातार पानी के संपर्क में रहने की वजह से बाथरूम में लगे नल और शॉवर अक्सर जंग और गंदगी की वजह से काले पड़ जाते हैं, जिससे छुटकारा पाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 2 इंच फिटकरी या उसका पाउडर एक मग पानी में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले और इसमें दो चम्मच सिरका डालकर मिला लें. फिटकरी के पानी को गंज लगी नल और शॉवर पर छिड़ककर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर क्लीनिंग ब्रश या स्क्रब की मदद से रगड़ कर साफ कर ले. इसके बाद नल को पानी से धोकर सूखे कपड़े से साफ कर लें.


बाथरूम की नाली को ऐसे करें साफ


अक्सर हम बाथरूम को साफ कर लेते हैं, लेकिन बाथरूम की नाली गंदी रह जाती है और उसमें से बदबू आने लगती है. इस समस्या के समाधान के लिए एक लीटर पानी में 2 चम्मच फिटकरी का पाउडर मिला कर गर्म कर लें और फिर उसमें दो चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसके बाद इस पानी को बाथरूम की नाली में डाल कर कुछ देर के लिए छोड़ दे और फिर पानी डालकर धो लें. इससे नाली के अंदर पनपन रहे बैक्टीरिया और कीड़े मकोड़े मर जाते हैं.


टाइल और मिरर को ऐसे करें साफ


बाथरूम की टाइल और मिरर पर अक्सर पानी के दाग लग जाते हैं, जिसे फिटकरी से आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 से 2 इंच फिटकरी का टुकड़ा डालकर उसे अच्छी तरह से गर्म कर लिजिए. इसके बाद एक कपड़े को इस पानी से गीला करें और टाइल व मिरर पर लगे दाग धब्बों की सफाई कर लें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर