Benefits of eating makhana with milk: मखाना एक बहुत ही हेल्दी ड्राय फ्रूट है जोकि फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस की अच्छी मात्रा से भरपूर होते हैं. मखाने को आमतौर पर लोग ड्राय रोस्ट करके या स्वीट डिशेज में डाल कर बनाया जाता है. वहीं लोग मखाने को लोग उपवास के दौरान फलाहार में खाना पसंद करते हैं क्योंकि इसके सेवन से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे आप एनर्जी से भरपूर रहते हैं. लेकिन क्या कभी आपने मखाने को दूध में उबालकर सेवन किया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए दूध में मखाने उबालकर खाने के बेहतरीन लाभ बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैैं (benefits of eating makhana with milk) दूध में उबालकर मखाने खाने के फायदे......


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूध में उबालकर मखाने खाने के फायदे (benefits of eating makhana with milk) 


टाइप 2 डायबिटीज में उपयोगी
मखाना एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा से भरपूर होते हैं इसलिए इनके सेवन से टाइप 2 डायबिटीज में बेहतरीन लाभ प्रदान होता है. इसलिए अपनी डाइट में मखाना को शामिल करके आप इस गंभीर समस्या के शिकार होने से बचे रहते हैं. 


वजन घटाने में मददगार
मखाना फाइबर की अच्छी मात्रा से भरपूर होते हैं इसलिए इनके सेवन से आपका पेट लंबे समय तक भरा महसूस होता है जिससे आप बार-बार खाने से बचे रहते हैं. इसलिए अगर आप डाइट में मखाने शामिल करते हैं तो इससे आपको बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है. इसके साथ ही इससे आपका पाचन भी हेल्दी बना रहता है. 


स्किन को ग्लोइंग बनाए
अगर आप मखाने को दूध में उबालकर सेवन करते हैं तो इससे आपकी हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूती प्रदान होती है. वहीं इसके सेवन से आपकी स्किन आप बाल दोनों ही हेल्दी और चमकदार बनते हैं. इतना ही नहीं इससे आपके बालों को मजबूती भी प्राप्त होती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|