Glowing Skin Home Remedies : लोग चमकदार और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. कुछ लोग कमर्शियल स्किन केयर प्रोडक्‍ट का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग अपनी त्वचा के लिए घरेलू उपचार अपनाते हैं. घी भी उनमें से एक है. घी खाने के अपने फायदे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घी चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा को नेचुरल ग्‍लो मिल सकती है. इस लेख में जानिये चेहरे का ग्‍लो और टाइटनेस बढाने के ल‍िए घी का इस्‍तेमाल कैसे कर सकते हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घी और हल्दी
वैसे तो आप अपने चेहरे का मसाज स‍िर्फ घी से कर सकते हैं, लेक‍िन अगर इसमें आप हल्‍दी भी डाल दें तो आपके चेहरे की चमक देखकर लोग जरूर उसका राज पूछेंगे. 1 चम्मच हल्दी को 2 चम्मच घी में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. पेस्ट को फेस पैक की तरह लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर साफ पानी से धो लें और कॉटन के तौलिये से थपथपाकर सुखा लें. 


घी में मौजूद फैटी एसिड की वजह से यह एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर का काम करता है. दूसरी ओर, हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो हमारी त्वचा की चमक बनाए रखने और दाग-धब्बों, झाइयों, काले घेरों और पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. 
 
घी और बेसन 
आप अपनी त्वचा पर घी और बेसन का फेस पैक भी लगा सकते हैं. एक कटोरी में 2 चम्मच घी, 2 चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी डालें. इन्हें तब तक अच्छी तरह मिलाएं जब तक आपको एक समान और चिकना पेस्ट न मिल जाए. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें. अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें.


अच्छे परिणाम देखने के लिए सप्ताह में कम से कम तीन बार घी-बेसन का फेस पैक लगाएं. बेसन त्वचा की रंगत निखारता है और त्वचा में प्राकृतिक चमक लाता है. इसके अलावा इससे स्‍किन टाइट भी होती है.