Boys Mistakes During Facewash: आज के समय में कौन स्मार्ट, खूबसूरत और स्टाइलिश नहीं दिखना चाहता है. इसके लिए लोग तरह-तरह के मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको बता दें, इन्हें सिर्फ लगाने मात्र से ही चेहरा नहीं निखरता, बल्कि स्किन की सही देखभाल के लिए आपको सही तरीके से स्किन रुटीन फॉलो करना होगा. स्किन केयर में खासकर लड़के लापरवाही करते हैं. साथ ही फेसवॉश के समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से चेहरे में वो बात नहीं नजर आती है.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, दिनभर चेहरा धोते रहने से आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. महिलाओं की तरह ही पुरुष भी रोजाना फेस वॉश करते हैं. लेकिन उस वक्त वो कई गलतियां कर देते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि फेसवॉश का सही तरीका क्या है और इसे हर एक पुरुष को ध्यान रखना चाहिए. 


1. स्किन के मुताबिक फेस वॉश चुनें-
लड़कों को सबसे पहले तो अपनी स्किन के मुताबिक फेस वॉश चुनना चाहिए. फेश वॉश लेने से पहले अपनी त्वचा का निरीक्षण कर लें. यानी देख लें कि आपकी स्किन किस प्रकार की है. आप डॉक्टर से भी राय ले सकते हैं. नॉर्मल से ड्राई स्किन वाले पुरुषों को हाइड्रेटिंग और क्रीमी फेसवॉश लगाना चाहिए. जिन पुरुषों की ऑयली और मिक्सड टेक्सचर वाली त्वचा है, उन्हें फोम वॉश या जेल क्लीन्जर ट्राई करना चाहिए.


2. फेसवॉश लगाने का सही तरीका 
पुरुषों को ज्यादातर घर से बाहर रहना पड़ता है. इसलिए उनकी स्किन पर खास असर पड़ता है. इसके लिए लड़के अक्सर रात में घर आकर चेहरा धोने के लिए फेशवॉश को हाथ में लेकर झट से चेहरे पर लगाते हैं और तुरंत ही धो लेते हैं. यही सबसे पहली गलती है. ध्यान रखें फेशवॉश करते समय हल्के हाथों से चेहरे पर इसे मसाज करें फिर धोएं. 


3. रात में जरूर धोएं चेहरा
लड़कों को दिन में कम से कम दो बार अपना चेहरा धोना चाहिए. एक बार सुबह और फिर रात में बेड पर जाने से पहले. अगर आप स्किन की नाइट रूटीन छोड़ देते हैं, तो फेसवॉश करने का कोई फायदा नहीं मिलेगा. दरअसल, रात को चेहरा न धोने से दिन भर की धूल मिट्टी आपके चेहरे पर ही रह जाती है, जिसकी वजह से फेस पर पिंपल्स और दाग-धब्बे हो जाते हैं. इसलिए रात में सोने से पहले एक बार फेसवॉश जरूर करें, जिससे स्किन अंदर से डैमेज सेल्स को निकाल पाए.