Cancer: अगर घर में किसी को कैंसर हुआ हो तो क्या बाकी परिजनों को भी रहता है खतरा? जानें मेडिकल एक्सपर्ट की राय
Cancer in Hindi: अगर परिवार में कभी किसी को कैंसर हुआ तो क्या घर के बाकी लोगों को भी यह बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है? यह सवाल काफी लोगों के मन में अक्सर उठता है. आज हम इसका सटीक जवाब देने जा रहे हैं.
Ways to Avoid Cancer: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार की गले के कैंसर की वजह से मौत के बाद लोगों में इस बीमारी के प्रति डर बढ़ा है. लोगों का कहना है कि जब पूर्व डिप्टी सीएम स्तर का इतना कद्दावर राजनेता भी इस बीमारी से नहीं बच पाया तो वे क्या कर पाएंगे. कैंसर को लेकर लोगों में कई सवाल भी हैं, जिनका उन्हें जवाब नहीं मिल पा रहे हैं. झारखंड में स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर अनुज कुमार सोशल मीडिया पर हेल्थ अवेयरनेस फैलाने के लिए बहुत सक्रिय रहते हैं. सुशील मोदी के देहांत के बाद वे लगातार कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने में जुटे हैं. अब उन्होंने इससे जुड़ी कई भ्रांतियों के जवाब दिए हैं. आप भी पढ़िए कैंसर बीमारी पर ये अहम सवाल-जवाब.
सवाल: क्या कैंसर लाइलाज है?
जवाब: ज़्यादातर मामलों में कैंसर का इलाज संभव है.
कुछ मामलों में अगर कैंसर काफ़ी एडवांस स्टेज में हो या शरीर के कई हिस्सों में फैल गया हो, उन मामलों में ये लाइलाज हो जाता है
सवाल: क्या ज़्यादा चीनी के सेवन से कैंसर हो सकता है?
जवाब: नहीं, इसका कोई प्रमाण नहीं है.
सवाल: क्या बायोप्सी करने से कैंसर फैल सकता है?
जवाब: नहीं, इसके कोई स्थापित प्रमाण नहीं है. हाँ ये ज़रूर है कि बायोप्सी करने के दौरान कुछ सावधानी ज़रूर बरतनी चाहिये. इसका ध्यान आपके डॉ रखते हैं.
सवाल: क्या बिजली के तारों से या फ़ोन से कैंसर हो सकता है?
जवाब: नहीं, इसके कोई स्थापित प्रमाण नहीं हैं.
सवाल: अगर मेरे घर में किसी को कैंसर है तो क्या मुझे भी कैंसर का ख़तरा है?
जवाब: ज़रूरी नहीं है कि ऐसा हो. कुछ कैंसर में ऐसा देखा गया है लेकिन उसकी संभावना मात्र 5-10% है.
सवाल: क्या किसी अन्य चिकित्सा पद्दती से कैंसर का इलाज संभव है?
जवाब: नहीं. किसी भी अन्य चिकित्सा पद्दति के द्वारा अब तक कैंसर का इलाज संभव नहीं है.
(ये सारी जानकारी National Cancer Institute के वेबसाइट से ली गई है.)