How to Detect Colon Cancer: भोजन के बाद डकार आना सामान्य प्रक्रिया है. यह पाचन क्रिया के सही तरीके से चलने का प्रतीक होता है. इसका मतलब होता है कि पेट में गई एक्सट्रा हवा डकार के जरिए बाहर निकल गई है. साथ ही आपका पेट भी ढंग से भर गया है. लेकिन अगर इस तरह की डकारें (Burp) लगातार आती रहें तो उन्हें सामान्य नहीं कहा जा सकता. वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 वर्षीय महिला को आती थी डकारें


डेली मेल की रिपोर्ट में ऐसी ही एक पीड़िता के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 24 साल की महिला नर्स का काम करती थी. बाकी लोगों की तरह उसे भी भोजन के बाद नॉर्मल डकार (Burp) आती थी. इसके बाद उसका डकार आना बढ़ता चला गया और बिना भोजन के भी हर वक्त डकारें रहनी लगीं. उस महिला को डकारों के साथ-साथ उल्टी और मितली भी आने लगी. 


जांच में निकला थर्ड स्टेज कैंसर


वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने यह भी नोटिस किया कि वह कई दिनों से टॉयलेट नहीं गई है. उसे पेट में ऐंठन और दर्द की समस्या भी रहने लगी. दर्द बढ़ने पर वह अपने मंगेतर के साथ चेकअप के लिए अस्पताल गई. वहां सीटी स्कैन में उसे पता चला कि उसकी बड़ी आंत में एक गांठ बन गई है. उस गांठ की बायोप्सी कराने पर थर्ड स्टेज का कोलन कैंसर (Colon Cancer) डिटेक्ट हुआ. 


सर्जरी के जरिए निकाल दी गई गांठ


डॉक्टरों ने महिला से तुरंत गांठ की सर्जरी करवाने के लिए कहा. महिला के राजी हो जाने पर उस गांठ को सर्जरी के जरिए बाहर निकाल दिया गया. फिलहाल वह महिला परहेज और डॉक्टरों के रेग्युलर चेकअप के साथ अपना जीवन गुजार रही है. हेल्थ एक्सपर्टों का कहना है कि अगर शरीर में कुछ भी असामान्य महसूस हो तो तुरंत चेक अप और इलाज में देर न करें. 


ये होते हैं कोलन कैंसर के लक्षण (Colon Cancer Symptoms)


डॉक्टरों के मुताबिक कोलन कैंसर के लक्षणों में बार-बार पॉटी आना, पॉटी में खून आना, मलाशय से खून निकलना, बिना किसी कारण वजन का घटना, हर समय थकान महसूस होना, पेट में दर्द, गैस, ऐंठन होना और आंत्र की आदतों में बदलाव महसूस होना शामिल हैं. इनमें से कोई भी एक या अनेक लक्षण दिखते ही अपने परिचित डॉक्टर से चेक अप करवाने में देर नहीं करनी चाहिए. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)